Barmer News: पाटोदी प्रधान ने विधायक हरीश चौधरी पर मारपीट व अपहरण के लगाए आरोप
Jul 16, 2023, 10:54 AM IST
Barmer: बाड़मेर जिले के पाटोदी पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने के बाद से पार्टियों ने बाड़ेबंदी कर रही है. इसमें बीजेपी (BJP) पंचायत समिति सदस्य कंकूदेवी को गायब करने का आरोप उनके बेटों की ओर से लगाया जा रहा है. इस संबंध में शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कंकूदेवी के तीनों बेटों, पाटौदी प्रधान और बीजेपी नेता एएसपी से मिले और बेटों ने मां को वापस लाने की गुहार लगाई है. जानकारी के अनुसार 13 जून को पाटोदी पंचायत समिति प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था और उसमें भाजपा से पंचायत समिति सदस्य के कंकूदेवी को मीटिंग में भाग लेने कहकर उप प्रधान का पुत्र मेराजसिंह लेकर कर गया था और 1 महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक पंचायत समिति सदस्य कंकू देवी का कोई अता पता नहीं है.