Barmer News: भयंकर गर्मी का असर, हांफने लगा ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन का इंजन
May 20, 2024, 19:17 PM IST
Barmer News: मूण्डवा (Mundawa) के निकट ऋषिकेश बाड़मेर ट्रेन (Rishikesh Barmer Train) का इंजन हांफा. दो घंटे तक यात्रियों को गर्मी में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मेड़ता रोड से दूसरा डीजल इंजन मंगवाकर ट्रेन को मूण्डवा रेलवे स्टेशन लाया गया. मूण्डवा से निकलते ही 4 किलोमीटर दूर इंजन का पावर फेल हुआ. ट्रेन का इंजन फेल होने के कारण दो ट्रेनें लेट हुई. देखिए वीडियो-