Barmer News : बाड़मेर में ISI के दो जासूस गिरफ्तार, खुफिया सूचनाएं भेज रहे थे
Apr 03, 2023, 13:16 PM IST
Barmer News : भारत-पाकिस्तान बॉर्डर (India-Pakistan Borde) पर स्थित बाड़मेर जिले से इंटेलिजेंस की टीम ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए भारत में जासूसी करते दो भारतीय जासूसों को किया गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने भारत की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी थी. इंटेलिजेंस की टीमें दोनों ही जासूसों को बाड़मेर लेकर पहुंची. इंटेलिजेंस जासूस रतन खान व पारूराम से मौका तस्दीक करवा रही हैं. दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. ये दोनों भारत की सामरिक सूचनाओं की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कर पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहे थे.