Barmer News: एक दो नहीं 101 ट्रैक्टर लेकर दुल्हनिया लेने पहुंची बारात, दुल्हे राजा खुद चला रहे थे Tractor
Mar 02, 2024, 15:50 PM IST
Barmer News: पश्चिमी राजस्थान में एक दूल्हे की बारात इन दिनों खास चर्चा का विषय बनी हुई हैं. शादी के लिए दूल्हा अपनी बारात में 101 ट्रैक्टरों का काफिला लेकर ससुराल पहुंचा. कमाल तो ये है कि दूल्हा खुद ट्रैक्टर चला कर ससुराल पहुंचा और शादी में फेरे लेकर दुल्हन को ट्रैक्टर पर बिठा कर अपने घर लेकर आया. दरअसल सिणधरी उपखंड क्षेत्र के बिलासर ग्राम पंचायत सरपंच हनुमान राम गोदारा की शादी थी. दूल्हे हनुमान राम ने बताया कि वह सरपंच के साथ गांव में खेती किसानी का काम करते हैं दुल्हन की इच्छा थी कि उसका होने वाला पति दूल्हा ट्रैक्टर से बारात लेकर उसके घर पहुंचे और शादी के बाद वह अपने पिता के घर से विदा होकर ट्रैक्टर पर ही ससुराल पहुंचे. देखिए वीडियो-