Barmer News ऐसा क्या हुआ कि पिता को बेटी का दूसरी जगह रिश्ता करना पड़ गया भारी
Sep 15, 2022, 09:08 AM IST
Barmer News -- बाड़मेर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि एक बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर उसके हाथ पांव तोड़ दिए ..इतना नहीं नहीं बुजुर्ग के नाक और कान काट कर भी साथ ले गये। बुजुर्ग का गुनाह केवल इतना था कि उसने अपनी बेटी का 6 साल पहले रिश्ता कर रखा था, लेकिन बेटी वहां जाना नहीं चाहती थी .. इसलिए बुजुर्ग ने अपनी बेटी का दूसरी जगह रिश्ता कर दिया
What happened that the father had to relocate the daughter to another place?