Barmer Rain: गाड़ी, इंसान और जीव पानी में सब बहे! बाड़मेर में बारिश का कहर
Jul 22, 2023, 10:45 AM IST
Barmer Rain News: जोधपुर जिले में धीरे-धीरे झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. जिससे एकबारगी शहर की मुख्य सड़कों पर पानी बहने लगा और भीतरी शहर में तो तंग गलियों में पानी ने नदियों का रूप ले लिया. जिसके कारण घरों और दुकानों के आगे खड़े के कई बाइक भी पानी के तेज बहाव में बहते हुए नजर आए. बाड़मेर में भी सड़कों पर पानी का बहवा इतना तेज था जैसे नदी का रौद्र रुप हो. देखिए वीडियो-