सवारी के रूप में घर-घर पहुंचे सांवरिया सेठ, श्रद्धालुओं ने फूलों व गुलाल से खेली होली
Mar 25, 2024, 13:21 PM IST
Bayawar News: शहर के मसूदा रोड अभिषेक नगर स्थित सांवरिया सेठ मंदिर में सोमवार को धुलंडी के अवसर पर भगवान सांवरिया सेठ की सवारी निकाली गई. इस दौरान सवारी के रूप में श्रद्धालुओं के घर-घर पहुंचे भगवान के साथ भक्तों ने होली खेली. पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को सांवरिया सेठ मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान की सवारी को कंधों पर उठाया तथा सवारी को अभिषेक नगर, देलवाड़ा पर तेजाजी थान होते हुए पुन मंदिर परिसर पहुंची.