Beauty tips : चाहिए इंस्टेंट ग्लो तो पपीते से करें फेशियल, मुहांसे-झुर्रियों और दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा
Mar 02, 2023, 13:38 PM IST
Beauty tips : सुंदर दिखना किसे पसंद नहीं कौन चाहता की उसका चेहर हमेशा ग्लो करे या हमेशा चमकता रहे अगर आप भी चाहते हैं इंस्टेंट ग्लो , आपके चेहरे पर चमक तो पपीते से करें फेशियल , अगर आपको मुहांसे-झुर्रियों और दाग धब्बे से निजात पाना है, तो पपीता का फेशियल जरूर ट्राई करें , पपाया फेशियल से मिलेगी इंस्टेंट ग्लो (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)