Beauty tips : चाहिए उर्फी जावेद जैसी काली - घनी चोटी तो आपनाए ये आयुर्वेदिक बूटी
Jan 21, 2023, 19:12 PM IST
Beauty tips : कहते हैं बढ़ती उम्र के साथ सफेद बालों (White hair problem )की समस्या होने लगती है , लेकिन आज के समय में ये समस्या कम उम्र में ही देखने को मिलेने लगती है , ऐसे में अगर आप भी सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं तो आप इन आयुर्वेदिक बूटी ( Ayurvedic Tips Gray Or White Hair)से इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं , वीडियो के जरिए जाने घरेलू उपाय (Beauty tips) (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)