Beauty tips : स्किन पर जादुई असर करती है `रेड लाइट थेरेपी`, 50 में भी 30 के दिखते हैं इंसान
Feb 08, 2023, 13:28 PM IST
Beauty tips : कौन नहीं चाहता की उसकी त्वाचा हमेशा जवां रहे भले ही उसकी उम्र 50 साल हो लेकिन वो 30 का दिखे ऐसा कौन नहीं चाहता है , ऐसे ही स्किन पर जादुई असर करती है 'रेड लाइट थेरेपी' , आपकी त्वाचा को बनाती है जवां (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)