Beawar News: जलालशाह बाबा का सालाना उर्स, सुनिए कव्वाल फिरोज साबरी जोधपुर की शानदार कव्वाली
Apr 23, 2024, 20:48 PM IST
Beawar News: छावनी स्थित हजरत जलालशाह बाबा का सालाना उर्स का गुलशने मुस्तफा दरगाह समिति ब्यावर के तत्वावधान में आयोजन किया गया. प्रचार मंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि छावनी ईदगाह के पीछे दयानगर मार्ग ब्यावर स्थित दरगाह पर उर्स के तहत महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ. जिसमें कव्वाल फिरोज साबरी जोधपुर ने अपने कलाम पेश किये. कव्वाल साबरी ने अपने कलाम के जरिये हिन्दु-मुस्लिम एकता का का संदेश दिया. देखिए वीडियो-