Beawar News: आज भी बाकी है ईमानदारी! टैम्पो से गिरा था महिला का सूटकेस, राहगीर ने वापस लौटाया
May 29, 2024, 16:07 PM IST
Beawar News: शहर के चमन चौराहा पर एक राहगीर को एक लावारिस सूटकेस पड़ा मिला. युवक ने यह सूटकेस उठाकर शहर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया. शहर थानाधिकारी ने यह सूटकेस उसके मालिक को सुपुर्द कर दिया. जानकारी अनुसार दयाल महावर सोमवार शाम को अपनी दुकान से घर पर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में एक सूटकेस पड़ा मिला. इसके बारे में लोगों से पूछा लेकिन कोई मालिक नहीं मिला. ऐसे में महावर ने बैग को शहर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने बैग को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान ही ब्यावर से जयपुर जा रही महिला किरण गुप्ता थाने पहुंची. पुलिस ने वह बैग महिला को दिखाया तो उसने उसकी पहचान कर ली. पहचान की पुष्टि होने के बाद थानाधिकारी नाहरसिंह ने बैग महिला को सुपुर्द कर दिया. देखिए वीडियो-