Rajasthan News: बजट सत्र से पहले कर्मचारी संगठनों ने सरकार से ये मांग कर दी
Jul 03, 2024, 07:32 AM IST
Rajasthan News: बजट सत्र के पहले कर्मचारी संगठनों की सरकार से मांग! विभागों में पद्दोनत्ती की मांग उठाई. एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने सरकार से लगाई गुहार कहा - कई विभागों में पद्दोनती पेंडिंग सरकार से अनुरोध 2 साल का कर्मचारियों को रिलेक्सेशन देने के आदेश जारी हो. पूर्ववर्ती सरकार ने कैडर रिव्यू किया. कैडर रिव्यू करने के बाद पदों मे बढ़ोतरी हुई ऊपरी पदो मे कम अनुभवों के कारण पद्दोनती नहीं हो पा रही. सरकार से मांग है बजट से पूर्व 2 साल के रिलेक्सेशन के आदेश करे. प्री बजट में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रिलेक्सेशन देने के का किया था वादा.