नेपाल प्लेन क्रैश हादसे से पहले UP के सोनू किया फेसबुक लाइव, लाइव में कैद हुआ हादसा
Jan 16, 2023, 14:27 PM IST
नेपाल प्लेन क्रैश हादसे की पूरी घटना फेसबुक लाइव में कैद हुई है. हादसे में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के चार युवा भी मारे गए हैं. चारों तीन दिन पहले ही नेपाल घूमने गए थे. बताया जा रहा है मारे गए चार युवकों में एक के भाई ने उसके फेसबुक पर लाइव देखा तो हादसे का वीडियो सामने आया. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)