Hanuman Beniwal : बेनीवाल गहलोत सरकार पर बरसे, फिर BJP से पूछा क्यों निकाल रही है आक्रोश यात्रा?
Jan 08, 2023, 22:08 PM IST
Hanuman Beniwal : नागौर सांसद (Nagaur) हनुमान बेनीवाल ने आज गणेशपुरा ग्राम पंचायत में पूर्व आरएलपी (RLP) उम्मीदवार बद्री लाल जाट की धागा मिल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार व राजस्थान की सरकार पर जमकर प्रहार किया. नागौर सांसद बेनीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अपराध के मामले में राजस्थान बदनाम हो गया. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जिम्मेदार है. गहलोत और वसुंधरा (Vasundhara Raje) का गठबंधन जिसने माफियाओं को पनपाया. देखिए हनुमान बेनीवाल ने और क्या कहा-