Besharm Rang Song: दीपिका के `बेशर्म रंग` के देसी वर्जन से हंस हंस के हो जाएंगे लोटपोट
Dec 17, 2022, 10:40 AM IST
Besharam Rang: शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की फिल्म 'पठान' ( Film Pathan ) में दीपिका के कपड़ों पर बवाल हो रहा है. पठान फिल्म का बेशर्म रंग गाना (Besharm Rang Song) जब से रिलीज हुआ तभी से ही सोशल मीडियो पर हंगामा मचा हुआ है. अब बेशर्म रंग को कुछ लोंगों ने नए अंदाज में दोबारा से बनाया है जो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. ये वीडियो देख आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो ने पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर छिड़े तमाम विवादों का हल ढूंढ निकाला है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)