Tourism: बारिश में घुमना चाहते हैं तो पहाड़ों को छोड़ राजस्थान के इन जगहों पर जाएं
Jul 29, 2023, 19:46 PM IST
Rajasthan Tourism: बारिश में बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो राजस्थान आपके लिए बैस्ट ऑप्शन हो सकता है. खास तौर बारिश के मौसम में उदयपुर घूमना जन्नत कम से नहीं है. उदयपुर में लेक पैलेस, फ़तेह सागर, पिछोला झील घुम सकते हैं. वहीं पुष्कर, राजस्थान का हिल स्टेशन माउंट आबू और यहां का नक्की झील का नीला पानी तो आपको दिवाना बना देगा. साथ ही बूंदी जाएंगे तो आपको अद्भुत प्राकृतिक नज़ारा दिखेगा.