Rajasthan News : राम-रावण की एंट्री के बीच शेखावत बोले-सरकार रिपीट के दावे हसीन सपने
Apr 29, 2023, 01:48 AM IST
Rajasthan News : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सीएम गहलोत को बताया 'राजनीति का रावण' तो सीएम गहलोत बोले। 'भले ही वे मुझे रावण बताएं, लेकिन मैं उन्हें कहूंगा राम. इस बीच गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकार रिपीट के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने हैं. जो कभी पूरे नहीं होंगे. साथ ही ये भी कहा कि सरकार जनता को बहला फुसला रही है. देखिए वीडियो-