भारी बारिश के बाद भंवर माता का झरना देखने लायक है
Aug 17, 2022, 14:08 PM IST
राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय स्थित भंवर माता शक्तिपीठ पर स्थित 60 फीट का झरना अपने पूरे वेग के साथ बह रहा है. झरने के शुरू होते ही यहां पर्यटकों का भी आना शुरू हो गया है. भंवर माता का झरना देखने में काफी खुबसुरत लग रहा है.