Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने निभाया अपना वादा, बच्चों को हेलीकॉप्टर में घुमाया
Dec 09, 2022, 17:16 PM IST
Rahul Gandhi : भारत जोड़ो यात्रा बूंदी पहुंची. राहुल गांधी ने बच्चो के संग 1घंटा बिताया. हेलीकॉप्टर में 20 मिनट घुमाया. फिर तकनीकी जानकारी दी . इसके बाद बच्चों संग फोटो शूट किया. बच्चे उज्जैन व बारां से आए थे. राहुल ने यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर में घुमाने का वादा किया था.