Bharatpur News: कामां के कैथवाड़ा थाना इलाक़े में सीबीआई की कार्यवाही, ठगी के 3 आरोपी पकड़े
Jun 22, 2023, 15:14 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर कामां के कैथवाड़ा थाना इलाक़े में सीबीआई की कार्रवाई की गई है. मामले में भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा का बयान दिया है कि सीबीआई की टीम को भरतपुर पुलिस ने उपलब्ध कराई है इमदाद, लोकल पुलिस की मदद से 3 आरोपियों को पकड़ा गया है. तीनो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई अफसर का फोटो लगाकर की ठगी, सीबीआई ने इस पर खुद किया है मामला दर्ज, सीबीआई की टीम को हर सम्भव सहायता दे रही है भरतपुर पुलिस, साईबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस तत्पर.