भरतपुर की बच्ची ने किया अंग्रेजी में सवाल लेकिन गहलोत नहीं बोल पाए अंग्रेजी तो दिया ये जवाब
Mar 30, 2023, 14:48 PM IST
Ashok Gehlot : राजस्थान दिवस पर अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) सरकार का लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में 33 जिलों के 355 ब्लॉक के लाभार्थी शामिल हुए. राजस्थान दिवस ( Rajasthan Day ) पर आयोजित कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लाभार्थी शामिल हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लाभार्थियों से संवाद किया. संवाद के दौरान भरतपुर ( Bharatpur ) जिले के दो बालिकाओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) से संवाद किया. संवाद के दौरान दो बच्चीयों ने सीएम गहलोत से अंग्रेजी में सवाल किया. अंग्रेजी में सवाल करने पर अशोक गहलोत ने कहा कि मैं अंग्रेजी में बात नहीं कर सकता. बचपन में मैं अंग्रेजी के खिलाफ था लेकिन अब जमाना बदल गया है अंग्रेजी का अपना महत्व है. गोविंद सिंह डोटासरा ( Govind Singh Dotasra ) के जब शिक्षा मंत्री थे तब हमने पहले की थी की सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम बना दिया था.अब बच्चे अंग्रेजी सीख कर विदेशों में नौकरी कर रहे हैं. इस दौरान राजीव गांधी ( Rajiv Gandhi ) के गहलोत ने कंप्यूटर को लेकर मंच से याद किया.