Bharatpur News: भरतपुर सांसद रंजीता कोली और PWD मंत्री भजनलाल जाटव सामने-सामने !
Jul 12, 2023, 15:17 PM IST
Bharatpur News: एक बार फिर सांसद रंजीता कोली और पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव आमने-सामने. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित सड़कों का सांसद से लोकार्पण और शिलान्यास नहीं करवा रहे हैं पीडब्ल्यूडी के अफसर. सांसद रंजीता कोली ने इसको लेकर केंद्रीय सड़क मंत्री से शिकायत की है. पीडब्ल्यूडी के अफसरों के सामने बड़ी समस्या सामने आ गई है. इस दौरान दबी जुबान में अफसर बोले कि पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल जाटव ने इसको लेकर मौखिक रोकलगाई है. मंत्री के ओएसडी ने अफसरों को कहा ,''मंत्री जी नहीं चाहते कि भाजपा सांसद सड़को का लोकार्पण व शिलान्यास करे. इसी आदेश की पालना में विभाग के अफसर जुटे है. जबकि पीएमजीएसवाई ( PMGSY) की सड़कों के शिलान्यास व लोकार्पण के लिये केंद्र सरकार की गाइडलाइन है कि मौजूदा सांसद से ही लोकार्पण व शिलान्यास कराया जाए.