Bharatpur News: कामां में मॉर्निंग वॉक पर गए व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या !
Jul 11, 2023, 18:54 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर के कामां थाना इलाके में एक व्यक्ति का शव खेतों में पड़ा हुआ मिला. शव पर मुंह, सिर, कान पर धारदार हथियार के निशान हैं. पुलिस का कहना है कि, व्यक्ति का मर्डर हुआ है. व्यक्ति सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा, जब एक किसान खेत पर काम करने गया तो उसने व्यक्ति के शव को उसी के खेत में पड़ा देखा. घटना कामां थाना इलाके के भूडाका गांव की है. गांव का रहने वाला घनश्याम गुर्जर रोजाना की तरह सुबह 6 बजे घर से खेतों पर टहलने के लिए निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा.