Bharatpur News : बयाना में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक्सईएन को लाखों की नगद राशि के साथ किया ट्रेप
May 09, 2023, 17:30 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर बयाना में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान पीएचडी एक्सईएन को 2 लाख 68 नगद राशि के साथ ट्रेप किया है. वही भरतपुर में एसीबी का सर्च ऑपरेशन जारी है. भरतपुर में ठेकेदारों भुगतान के विरूद कार्रवाई की गई. JJM के बिलों के भुगतान की एवज में ठेकेदारों से कमीशन ले रहे थे. इस दौरान 1 लाख रुपये घर के सर्च में भी बरामद हुए. शनिवार को किया था 8 करोड़ के बिलों का भुगतान. आज उन बिलों के कमीशन की राशि ली जा रही थी.