Bharatpur News : भरतपुर सर्किट हाउस के VIP रूम फॉल्स सीलिंग गिरने से हादसा, घटिया निर्माण की खुली पोल
Apr 03, 2023, 15:40 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर के पीडब्ल्यूडी के घटिया निर्माण का एक और नज़ारा भरतपुर सर्किट हाउस में देखने को मिला.वीआईपी रूम 101 के बॉथरूम की फॉल्स सीलिंग गिर गई. गनीमत ये रही की उस वक्त कमरे में कोई वीआईपी गेस्ट मौजूद नहीं था. कुछ माह पहले सर्किट हाउस में रिनोवेशन का वर्क हुआ था. वही पीडब्ल्यूडी मंत्री के गृह जिले में यह हालत है तो बाकी जगह क्या होगा ये देखने वाली बात है. मिली जानकारी के अनुसार जिनके जिम्मे गुणवत्ता पूर्ण निर्माण है वह अफसर ठेकेदारों पर मेहरबान हो जाते है. इसको लेकर सर्किट हाउस प्रबंधन कई बार कर शिकायत कर चुका है.