Bharatpur : नदबई विवाद पर अनिरुद्ध सिंह बोले-सूरजमल की मूर्ति यहीं पर लगेगी
Apr 14, 2023, 00:32 AM IST
Bharatpur News : नदबई विवाद पर अनिरुद्ध सिंह बोले जनता चाहती है कि सूरजमल की मूर्ति लगे. इसकी मांग साढ़े 4 साल से चल रही है. सरकार और स्थानीय विधायक करना नहीं चाहते. विधायक ने कुछ और स्वीकृति ले ली. जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची. अनिरुद्ध सिंह यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस अमित शाह के दौरे को खराब करना चाहती है. कांग्रेस हमेशा बांटो और राज करो पर चलती है. देखिए वीडियो