Bharatpur News : संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर अशोक गहलोत सरकार का मंत्री डॉ सुभाष गर्ग का बड़ा बयान

Feb 09, 2023, 17:19 PM IST

Bhartpur News : संघ प्रमुख मोहन भागवत के पंडितों को लेकर दिए बयान पर राजस्थान में अशोक गहलोत ( Ashok Gehlot ) सरकार में राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ( Dr. Subhash Garg ) का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री ने कहा कि भागवत ( Mohan Bhagwat ) जी बहुत विद्वान हैं, उनके बयान के मायने होते हैं. संघ का स्पेशफिक एजेंडा हैं पहले उन्होंने 80 प्रतिशत हिंदूओं को अपने साथ रखा और 20 परसेंट को अलग रखा. अब उन्होंने जानबूझ यह स्टेटमेन्ट दिया है जिससे कि एससी,एसटी ( SC-ST ) और ओबीसी ( OBC ) वर्ग को साथ लिया जाए. खासतौर पर एससी ( SC) वर्ग को दलित वोट बैंक को लुभाने की संघ की कोशिश, पहले इन्होंने धर्म के आधार पर ध्रुवीकरण किया अब जाती के आधार पर ध्रुवीकरण करना चाहते है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link