Bharatpur News: दिनदहाड़े उद्योग नगर में बैंक रॉबरी, PNB बैंक में घुसकर दिया वारदात को अंजाम
Jan 12, 2024, 17:57 PM IST
Bharatpur latest News: भरतपुर ( Bharatpur ) उद्योग नगर थाना इलाके में PNB बैंक में दिनदहाड़े लूटेरों ने लूट को अंजाम दिया है. एसपी मृदुल कच्छावा ( SP Mridul Kachhawa ) घटनास्थल पर पहुंचे. बैंक प्रबंधक ( Bank Manager ) सहित घटना के वक्त बैंक में मौजूद लोगों से जानकारी ले रहे हैं. सीसीटीवी फुटेज ( cctv footage ) में लुटेरों ने फेस कवर कर रखा था. फायरिंग ( firing ) होने के बाद बैंक सायरन ( bank siren ) बज गया. इसके बाद लुटरे आनन-फानन में कैश लेकर फरार हो गए. (वीडियो देखेन के लिए 5 सेकेंड रुकें)-