Bharatpur News : जीजा को साली से हुआ प्यार, दोनों ने साथ में मौत को चुना
Mar 13, 2023, 13:14 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर में एक जीजा को अपनी साली से प्यार हो गया. फिरन दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर की जान दे दी. ये घटना अलवर -डीग (Alwar-Deeg) रेलमार्ग की बताई जा रही है. मृतक युवक को अपने ममिया सुसर की लड़की से प्यार हुआ. पर मृतक युवक शादी शुदा था. ऐसे में शादी करने में दिक्कत थी. तो दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर जीवनलीना समाप्त कर ली. डीग कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. देखिए वीडियो