Bharatpur News : भरतपुर के कामां में पुलिस और समुदाय विशेष के लोगों की बीच हुई झड़प
Feb 25, 2023, 16:44 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर में एसएचओ कामां पर सर्विस रिवाल्वर से गोली चलाने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने कामां-पहाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान कामां में देवीगेट पर पुलिस और समुदाय विशेष के लोगों के बीच झड़प हुई. लोगों ने पुलिस पर महिलाओं से बदसूलकी करने का आरोप लगाया गया है. झड़प के दौरान पुलिस 3 लोगों को पकड़कर थाने ले गई. मौके पर पहुँचे डीएसपी कामां प्रदीप यादव ने स्थिति संभाली. डीएसपी ने कहा मेरे लिए कोई हिन्दू-मुसलमान नहीं है. मेरी जाती राजस्थान पुलिस है इस आश्वासन के बाद लोग मान गए. पुलिस ने मामले की गंभीरता के देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता बुलाया.