Bharatpur News: सेवर थाना इलाके में रुपए से भरा ATM उखाड़ ले गई बदमाश
Jul 26, 2023, 13:29 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर के सेवर थाना इलाके में सेवर कस्बे से कुछ अज्ञात बदमाश रात्रि को सेवर -हेलक मोड़ पर लगे इंडिकेश बैंक के एटीएम को ही उखाड़ कर ले गए हैं. एटीएम में लगभग 97 हजार रुपये की राशि बताई जा रही है. बदमाशो ने इस वारदात को देर रात्रि को अंजाम दिया. घटना का पता आज सुबह लोगों को लगा तो उन्होंने इसकी सूचना सेवर थाना पुलिस को दी. जिस पर सेवर थाना पुलिस व डीएसपी भरतपुर ग्रामीण पिंटू कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले. पुलिस इसके साथ ही एनएचआई पर लगे टोल नाकों सहित लोकल टोल प्लाजा पर भी सीसीटीवी फुटेज तलाश कर रही है.