Bharatpur News: नहर में पानी के साथ आए करीब 100 मृत गौवंश, गौ सेवकों में आक्रोश, देखें वीडियो
Feb 22, 2024, 19:38 PM IST
Bharatpur News: कामां डीग ( kaman Deeg ) नहर में पानी के साथ करीब 100 मृत गौ वंश ( 100 dead cows ) आए. गौ सेवकों ने मौके पर पहुंचकर प्रशासन को सूचना दी. पुलिस प्रशासन ( police administration ) ने गौवंश को निकालने का काम शुरू किया. नहर में गौवंश आने से गौ सेवकों में आक्रोश ( Anger among cow servants ) है. कामां क्षेत्र की गुड़गांवा कैनाल का प्रकरण है. आए दिन हरियाणा की तरफ से पानी मे बह कर मृत गौवंश आते हैं. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-