Bharatpur news: बीमारी के कहर से 15 घण्टे के अंदर बच्चे तोड़ रहे दम, झाड़ फूंक से हो रहा इलाज
Oct 19, 2024, 13:20 PM IST
Bharatpur news: भरतपुर और डीग जिले में डिप्थीरिया का कहर जारी है जहां 20 दिन में 8 बच्चों की मौत हो गई. किसी बच्चे ने 15 घण्टे में तो किसी ने 24 घण्टे में दम तोड़ दिया. वही अभी भी 16 बच्चे डिप्थीरिया की चपेट में है. और इसका इलाज डीग में झाड़ फूंक से हो रहा है. इसका कारण टीकाकरण ना होने से हुई है. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें )-