Bharatpur News DRUCC के मेंबर की गोली मारकर हत्या Crime News Rajasthan
Sep 05, 2022, 09:32 AM IST
Bharatpur News DRUCC member shot dead Crime News Rajasthan -
भरतपुर के जघीना गेट पर देर शाम एक रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उनके शरीर में 7 गोलियां लगी है। गोली मारने वाले बदमाश 3 बाइकों और 2 कारों में सवार थे। जब कृपाल अपने घर जा रहे थे तो उन्हें रास्ते में बदमाशों ने घेरा और ताबड़तोड़ फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी