Bharatpur News : पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ नदबई थाने में FIR
Apr 14, 2023, 22:28 PM IST
Bharatpur News : पर्यटन मंत्री विशवेंद्र सिंह के बेटे अनिरुद सिंह के खिलाफ नदबई थाने में एफआईआर दर्ज. नदबई में बैलारा स्थित विवादित मूर्ति स्थल पर महाराजा सूरजमल की तस्वीर लगाकर भूमि पूजन करने पर एफआईआर दर्ज की गईर. मनुदेव सिनसिनी,संतोष, मुकेश राजघराना सहित 100-150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. एसएचओ नदबई रामवतार मीणा ने एफआईआर कराई है. देखिए वीडियो-