Bharatpur News: जांच करने आए IB और CID अधिकारियों को बनाया बंधक, पुलिस पहुंची तो आरोपी फरार
May 04, 2024, 17:22 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर (Bharatpur News) के भुसावर उपखंड के ग्राम पंचायत पथेना में जांच करने आए IB और CID अधिकारी. दिल्ली (Delhi) और जयपुर (Jaipur) से आए IB और CID अधिकारियों को बंधक बनाकर पीटा. थानाधिकारी और सीओ भुसावर मौके पर पहुंचे. बंधक बने अधिकारियों को छुड़ाया. वहीं आरोपी मौके से फरार हो गए. एक फौजी की जांच करने अफसर व टीम आये थे. फ़ौज से छुट्टियों में घर आया था फौजी. देखिए वीडियो-