Bharatpur News : भरतपुर में होली की मस्ती में आईजी ने फाडे पुलिस जवानों के नाचते हुए कपडे
Mar 08, 2023, 13:40 PM IST
Bharatpur News : धुलंडी पर कानून व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों ने दूसरे दिन बुधवार को होली का त्योहार मनाया. भरतपुर में होली की मस्ती में भरतपुर पुलिस झूम गई. रेंज आईजी व एसपी के साथ पुलिस जवानों ने ठुमके लगाए. रेंज आईजी व एसपी ने होली के गानों पर अपने पुलिसकर्मियों के साथ रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव व एसपी श्याम सिंह ने जमकर डांस किया. वही रेंज आईजी गौरव श्रीवास्तव ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली गाना गाया. भरतपुर पुलिस लाइन में आज होली की मस्ती ऐसी कि सभी बड़े छोटे का भेद भूल गए. आईजी गौरव श्रीवास्तव होली की मस्ती में ऐसे नजर आये की नाचते झूमते हुए उन्होंने पुलिसकर्मियों के कपड़े फाड़ दिए.