Bharatpur News: जिले में आफत बनकर बरसी बारिश, एसपी का निवास भी डूबा, फैमिली सहित प्रशासन ने निजी होटल में किया शिफ्ट
Oct 09, 2022, 19:48 PM IST
भरतपुर में आफत बनकर बरसी बारिश है. सरकारी नालों पर अतिक्रमण के चलते बनी बिल्डिंग डूबी गई. शहर में चारों तरफ पानी ही पानी, वहीअस्पतालों की हालत खराब हो गई. आलम यह कि पुलिस लाइन और एसपी ऑफिस और एसपी का निवास भी डूबा गया और एसपी को फैमिली सहित प्रशासन ने निजी होटल में किया शिफ्ट. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)