Bharatpur News : बंदूक की नोक पर युवक का अपहरण, CCTV में कैद वारदात
May 12, 2023, 23:55 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर के डीग में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. घटना डीग के पुराने टेलीफोन एक्सचेंज की है. घटना में आरोपियों के ईको गाड़ी से आने के सीसीटीवी फुटेज सामने आये. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश ईको गाड़ी में किसी को जबरन बिठाते दिख रहे हैं, युवक का अपहरण करके ले गए. आरोपी पिता ने डीग कोतवाली में मामला दर्ज कराया. देखिए वीडियो-