Bharatpur news: चोरों ने दूसरी बार दिया वारदात को अंजाम, शराब ठेके को बनाया निशाना
Oct 21, 2024, 12:42 PM IST
Bharatpur news: भरतपुर से खबर है जहां दबई हन्तरा में शराब ठेके को चोरों ने निशाना बनाया है. ताला तोड़कर लाखों की शराब चोरी की है. चोरों ने दूसरी बार वारदात को अंजाम दिया था. शराब ठेकेदार ने पहले भी शिकायत की थी. ( वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड़ रुकें)-