Bharatpur News : भरतपुर राज्य कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा की फर्म को किया डीबार
Mar 24, 2023, 16:00 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर राज्य कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल मीणा की फर्म को डीबार कर दिया गया है. मैसर्स मीनेश कंस्ट्रक्शन कम्पनी को डीबार किया गया है. पीडब्ल्यूडी के एडिशनल चीफ हरकेश मीणा ने कंपनी को डीबार किया है. वर्ष 2018 के किसी काम से मामला जुड़ा बताया जा रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग में अब इस बात को लेकर चर्चा है. इसी मीनेश कन्स्ट्रक्शन कम्पनी को लेकर हरिकेश मीणा और मंत्री मुरारीलाल मीणा में मतभेद हुए थे. इसी के चलते मुरारीलाल मीणा ने हरिकेश का दौसा से बांसवाड़ा ट्रांसफर कराया था. लेकिन पीडब्ल्यूडी मंत्री भजनलाल हरिकेश को भरतपुर ले आये और हरिकेश को एडिशनल चीफ का चार्ज दे दिया. चार्ज मिलते ही मीनेश कन्स्ट्रक्शन पर हरिकेश मीणा का चाबुक चला. 10 करोड़ के वर्क मीनेश कन्स्ट्रक्शन के भरतपुर सम्भाग में चल रहे हैं.