Bharatpur News: ATM सही करने आए कारीगर को लूटने आए बदमाश, बैग में निकले पिलास पेचकस
Dec 31, 2023, 12:26 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर में बदमाशों में पुलिस का ख़ौफ़ नहीं है. भरतपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. एटीएम सही करने आए कारीगर से बंदूक तानकर बैग छीना, बदमाशों को लगा बैग में पैसे भरे हैं? खोला तो पिलास पेचकस निकले. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई. बाइक सवार बदमाशों ने देशी तमंचा निकालकर कारीगर को धमकाया वारदात सीसीटीवी में कैद? देखिए वीडियो-