Bharatpur News: कुम्हेर-डीग रोड पर लोक परिवहन बस पलटने से बड़ा हादसा, 10 से ज्यादा यात्री हुए घायल

Mar 09, 2024, 21:05 PM IST

Bharatpur News, Bus Accident: डीग के कुम्हेर से बड़ी खबर सामने आ रही है. कुम्हेर-डीग रोड ( Kumher-Deeg Road ) पर लोक परिवहन की बस ( public transport bus ) पलटी है. बस में सवार 10 से ज्यादा यात्री इस दौरान घायल हुए हैं. लोक परिवह की ये बस डीग की ओर से भरतपुर की ओर आ रही थी. सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकेंड रुकें)-

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link