Bharatpur News : नदबई पुलिस ने गोवंश से भरी पिकअप को किया जब्त
Jul 14, 2023, 14:22 PM IST
Bharatpur News : नदबई पुलिस ने गौवंश से भरी पिकअप को पकड़ा है. रात गश्त के दौरान नदबई कुम्हेर बाईपास पर पुलिस ने कार्रवाई की है. पिकअप में 4 जिंदा गाय व एक मृत बछड़ा मिला है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मृत बछड़ा का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है. पुलिस ने गौशाला में 4 गौवंश को छोड़ दिया है. गौ तस्कर रायसीस गांव के जंगल से भरकर गौवंश को ले जा रहे थे. SHO श्रवण पाठक के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई की है.