Bharatpur News : कामां में परीक्षार्थियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
Mar 21, 2023, 17:32 PM IST
Bharatpur News : भरतपुर के कामा में परीक्षार्थियों से भरी पिकअप गाड़ी पलट गई. दुर्घटना में करीब 37 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई. घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने घायलों को कामा अस्पताल में भर्ती कराया. गांव धर्मशाला से पिकअप में सवार होकर परीक्षार्थी परीक्षा देने आ रहे थे. इस दौरान पिकअप गाड़ी पलट गई और करीब 37 से अधिक परीक्षार्थी घायल हो गए. पिकअप में सवार होकर आठवीं बोर्ड की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी जा रहे थे. इस दौरान कामा पहाड़ी मार्ग पर गांव लोहेसर के पास पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दुर्घटना में घायल हुए परीक्षार्थियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका इलाज चल रहा है.