Bharatpur News: हरियाणा के नूंह में हुई घटना को लेकर राजस्थान के भरतपुर में भी पुलिस अलर्ट
Jul 31, 2023, 21:21 PM IST
Bharatpur News: हरियाणा के नूंह की घटना को लेकर भरतपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर है. कलक्टर लोकबन्धु ने मेवात से सटे बार्डर इलाके के सभी एसडीएम, तहसीलदार और विकास अधिकारियों को अलर्ट किया है. पुलिस के साथ शान्ती समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए हैं. पटवारी और ग्राम पंचायत सचिव को पाबंद किया है. फेक न्यूज फैलाने वालों, सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालो पर कार्यवाही करें. पुलिस -प्रशासन पूरी तरह सतर्क, हरियाणा से आने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए है.