Bharatpur News : भरतपुर में शिक्षक के शव को रिक्शा में रखकर मोर्चरी तक ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल
Feb 12, 2023, 14:24 PM IST
Bharatpur News: भरतपुर में मृतक शिक्षक के शव को रिक्शा में रखकर खुले में शव को भरतपुर पुलिस (Bharatpur police) अस्पताल लेकर पहुंची. घटाना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा हैं. वीडियो ( Video ) में भरतपुर कोतवाली थाना पुलिस आगे जीप में चल रही है वही पीछे बाइक रिक्शे में खुले में शव को लेकर जाते हुए दिखाए दे रहें हैं. वही Zee Media पर खबर दिखाए जाने पर खबर का बड़ा असर देखने को मिला है. घटना को लेकर भरतपुर SP श्याम सिंह ने ड्यूटी अधिकारी ASI परमेश कुमार को निलंबित किया गया है.