Bharatpur News : भिवानी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस का खुलासा, वारदात में कुल 8 लोग शामिल
Feb 22, 2023, 16:57 PM IST
Bharatpur News : भिवानी हत्याकांड में राजस्थान पुलिस ने खुलासा किया है. वारदात में कुल 8 लोग शामिल थे. सभी की पहचान हो गई है. पहले स्कार्पियो गाड़ी से नासिर व जुनैद का अपहरण हुआ. फिर पीट पीट कर हत्या की गई. फिर दोनों को जिंदा जलाया, जिस सफेद स्कार्पियो गाड़ी से दोनों का अपहरण हुआ. उसे पुलिस ने हरियाणा में एक गोशाला से बरामद किया. रिंकू ने पूछताछ में पूरी वारदात कबूली, पुलिस के पास सभी टेक्निकल एविडेन्स, मौनू मानेसर समेत 8 लोग की पहचान उजागर की.