Bharatpur News: ERCP को लेकर गजेंद्र शेखावत के बयान का राजेन्द्र राठौड़ ने किया स्वागत
Jun 27, 2023, 11:47 AM IST
Bharatpur News: ERCP को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत के बयान का भाजपा के नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने स्वागत व समर्थन किया है. zee media से बातचीत में राजेन्द्र राठौड़ कहा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने जो कहा वह बिल्कुल सही है. उनके बयान का स्वागत व समर्थन करता हूं. प्रदेश में कांग्रेस का राज बदलेगा तो ईआरसीपी जैसी बड़ी योजना धरातल पर उतरेगी. जहां तक सवाल मुख्यमंत्री के पद की दौड़ की बात,राठौड़ भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता की दौड़ में शामिल है. राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र पर सवाल उठाने से पहले अपना घर संभाले,आज एक साल बाद भी उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के बाद दहशत का माहौल है. कन्हैयालाल के दोषियों को सजा नहीं दिला पाई कांग्रेस सरकार.